दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: टीम के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर भरा बैठा है ये पाक गेंदबाज, फैन ने किया कमेंट तो लड़ने पहुंचा - Haris Rauf

Haris Rauf : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के दिल में भारत के लिए कितनी नफरत है. इस वीडियो से साबित हो गया है. दरअसल, हारिस रऊफ की एक फैन से बहस हो गई और वो उसे मारने के लिए दौड़ पड़े. वहीं, दूसरी ओर पत्नी ने लाख छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन हारिस रऊफ का गुस्सा सातवें आसमान पर था. देखें वीडियो

Haris Rauf
हारिस रऊफ (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 18, 2024, 4:22 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 5:14 PM IST

हैदराबाद : T20 विश्वकप 2024 में सस्ते में निपटी पाकिस्तानी टीम हार के बाद देश और दुनियाभर में खूब आलोचना का शिकार हो रही है. T20 विश्वकप 2024 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन ने टीम के कोच गैरी कर्स्टन तक को बोलने पर मजबूर कर दिया. पाक टीम के कोच ने साफ-साफ कह दिया कि टीम में अनुशासन की कमी है और कोई किसी की नहीं सुनता है. अब चारों ओर आलोचना का शिकार हो रही पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी भी इससे अछूते नहीं रहे हैं. इधर, अमेरिका में अपनी पत्नी के साथ घूम रहे पाक के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, हारिस रऊफ अपनी पत्नी संग गार्डन में घूम रहे थे कि तभी किसी ने फैन ने उनपर टिप्पणी कर दी. ऐसे में हारिस रऊफ आगबबूला हुए और पत्नी को छोड़ उसे मारने के लिए दौड़ पड़े.

क्या था पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि हारिस रऊफ अपनी पत्नी के साथ घूम रहे हैं. उधर से फैन कुछ बोलता है, जिस पर हारिस रऊफ बोलते हैं, तू इंडियन होगा...फैन पलटकर जवाब देता है कि नहीं मैं पाकिस्तानी हूं, फिर हारिस रऊफ बोलते हैं कि तू बाप को गाली दे रहा है और यह कहते हुए पत्नी से हाथ छुड़ाकर अपने इस फैन को मारने दौड़ते हैं. वहां, मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे स्थिति को काबू में लाया और तब जाकर उस फैन की जान बच पाई.

टी20 विश्वकप में कैसा रहा हारिस रऊफ का प्रदर्शन?

बता दें, टी20 विश्वकप 2024 में हारिस रऊफ का गेंदबाजी प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा. हारिस रऊफ ने चार मैच खेले और 6 विकेट लेकर खूब रन बहाए. हारिस रऊफ को भी अपनी गेंदबाजी के चलते खूब आलोचना सहनी पड़ रही है. इधर, पाकिस्तान सुपर 8 में पहुंचने से पहले ही विश्वकप 2024 से बाहर हो चुकी है. बता दें, पाक ने मौजूदा विश्वकप में 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दो में जीत और दो में हार का मुंह देखना पड़ा. पाकिस्तान ने अपना आखिरी मुकाबला आयरलैंड के साथ खेला और जीत हासिल की.

Last Updated : Jun 18, 2024, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details