दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी में 11 भरतीय क्रिकेटर्स करेंगे डेब्यू, कोहली खेलेंगे अपना पहला मैच - CHAMPIONS TROPHY 2025

भारतीया टीम के 11 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू करेंगे जबकि कोहली समेत 10 खिलाड़ी दूबई में पहली बार वनडे मैच खेलेंगे.

Indian Cricket team in Champions Trophy 2025
भारतीय क्रिकेट टीम (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 18, 2025, 6:10 PM IST

Updated : Feb 20, 2025, 2:51 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही है. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. पहले मैच में भारत की टक्कर बांग्लादेश से 20 फरवरी को होगी.

भारतीय टीम की कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में है, जबकि टीम में विराट कोहली के रूप में अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व भारतीय कप्तान भी मौजूद हैं. इसके साथ अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी मौजूद हैं. भारत के पास स्पिन में भी रविंद्र जडेजा मौजूद हैं, जिनके पास काफी अनुभव है. टीम के पास तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
तो आज हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. भारत के 15 सदस्यीय दल में केवल 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया है. तो वहीं, 11 ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का एक भी मैच नहीं खेला है. अब इन खिलाड़ियों के पास चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू करने का मौका होगा.

भारत के 4 खिलाड़ियों ने खेली चैंपियंस ट्रॉफी

  • रोहित शर्मा
  • विराट कोहली
  • हार्दिक पांड्या
  • रवींद्र जडेजा

इन 11भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं खेली चैंपियंस ट्रॉफी

  • शुभमन गिल
  • श्रेयस अय्यर
  • केएल राहुल
  • ऋषभ पंत
  • अक्षर पटेल
  • वाशिंगटन सुंदर
  • मोहम्मद शमी
  • हर्षित राणा
  • अर्शदीप सिंह
  • वरुण चक्रवर्ती
  • कुलदीप यादव

कोहली समेत 10 खिलाड़ी दूबई में पहली बार खेलेंगे

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. इस बीच एक बड़ी चिंता यह है कि टीम के 15 खिलाड़ियों में से 10 ने कभी वनडे मैच दुबई में नहीं खेला है. जबकि तीन अन्य ने केवल एक ही मैच खेला है. भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में, केवल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का यूएई में एक असाधारण वनडे रिकॉर्ड है, जिन्होंने 5 मैचों में 105.66 की औसत से 317 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं. हालांकि, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी जैसे प्रमुख खिलाड़ियों ने इस क्षेत्र में कभी भी वनडे नहीं खेला है.

वो भारतीय खिलाड़ी जो दूबई में वनडे मैच खेल चुके है

  • रोहित शर्मा
  • केएल राहुल
  • हार्दिक पांड्या
  • रवींद्र जडेजा
  • कुलदीप यादव

दूबई में पहला वनडे मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

  • विराट कोहली
  • शुभमन गिल
  • श्रेयस अय्यर
  • ऋषभ पंत
  • अक्षर पटेल
  • वाशिंगटन सुंदर
  • हर्षित राणा
  • अर्शदीप सिंह
  • वरुण चक्रवर्ती
  • मोहम्मद शमी

ये खबर भी पढ़ें :

कल होगा चैंपियंस ट्रॉफी का धमाकेदार आगाज, जानिए टूर्नामेंट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल्स

Last Updated : Feb 20, 2025, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details