नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के 37 वर्षीय विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने अपने 29 जून को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से उनके वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की बातें भी सामने आ रहीं थी. अब इस सभी खबरों पर रोहित शर्मा ने रिएक्ट करते हुए बड़ा बयान दिया है. हिटमैन ने कहा है कि वो कम से कम कुछ समय के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.
टेस्ट और वनडे से रोहित नहीं लेंगे संन्यास
रोहित शर्मा इस समय लंदन में अपने परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं. वो पिछले सप्ताह विंबलडन में मौजूद थे. इसके बाद वे अपनी नई क्रिकेट अकादमी 'क्रिक किंगडम' के उद्घाटन के लिए यूएसए गए, जहां भारत ने टी20 विश्व कप के अपने ग्रुप चरण के खेल खेले. इस कार्यक्रम के दौरान रोहित ने टेस्ट और वनडे से अपने संन्यास के बारे में चल रहीं सभी चर्चाओं को दबा दिया. भारतीय कप्तान ने कहा, 'मैंने अभी कहा है कि, मैं इतना आगे नहीं देखता. तो स्पष्ट रूप से आप मुझे कम से कम कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे'. बीसीसीआई सचिव जय शाह भी कह चुके हैं कि रोहित शर्मा चैंपियनंस ट्रॉफी 2025 में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.