दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पेरिस में डेब्यू करने वाले ये 10 इंडियन एथलीट दिला सकते हैं भारत को पदक, जानिए इनका सफर - Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है. उससे पहले हम आपको भारत के 10 ऐसे एथलीट के बारे में बताने वाले हैं, जो ओलंपिक में अपना डेब्यू करने वाले हैं और जिनसे मेडल जीतने की उम्मीद होगी. पढ़िए पूरी खबर..

Paris Olympics 2024
पेसिर ओलंपिक 2024 (AP Photos)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 24, 2024, 1:04 PM IST

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत में सिर्फ 2 दिनों का समय बाकी है. ऐसे में सभी खेल प्रेमियों को 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक ओपंलिक गेम्स का आनंद लेने का मौका मिलेगा. उससे पहले आज हम आपको उन युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो भारत की ओर से पेरिस में अपना ओलंपिक डेब्यू करने वाले हैं और वो देश मेडल दिला सकते हैं.

पेरिस ओलंपिक में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी, जिनसे होगी मेडल की आस

  • सिफ्ट कौर समरा - शूटिंग
  • ईशा सिंह - शूटिंग
  • धीरज बोम्मादेवरा - तीरंदाजी
  • प्रीति साई पवार - बॉक्सिंग
  • धिनिधि देसिंघु - स्विमिंग
  • रीतिका हुड्डा - कुश्ती
  • श्रीजा अकुला - टेबल टेनिस
  • अंतिम पंघाल - कुश्ती
  • राज कुमार पाल - हॉकी
  • तुलिका मान - जूडो

भारत के ये 10 एथलीट जीत सकते हैं मेडल

  1. सिफ्ट कौर समरा : भारतीय शूटर सिफ्ट कौर समरा पेरिस ओलंपिक में डेब्यू करने वाली हैं. इस बार उनसे शूटिंग में देश को मेडल की आस होगी. उन्होंने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया था. उन्होंने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. अब उन पर पेसिर ओलंपिक में धमाल मचाने की जिम्मेदारी होगी.
    सिफ्ट कौर समरा (ANI PHOTOS)
  2. ईशा सिंह : इंडियन शूटर ईशा सिंह भी पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने की दावेदार हैं. हैदराबाद की रहने वाली 19 वर्षीय इस पिस्टल शूटर ने पिछले साल हांग्जो एशियाई खेलों में सिंगल कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. जकार्ता में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में वो गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर चुकी हैं. अब वो पेरिस में भी मेडल अपने नाम करना चाहेंगी.
  3. धीरज बोम्मादेवरा : भारतीय तीरंदाजी धीरज बोम्मादेवरा ओलंपिक 2024 में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आंध्र प्रदेश के रहने वाले 23 वर्षीय तीरंदाज धीरज से पेरिस में मेडल जीतने की आस होगी. उन्होंने एशियाई खेलों के मेंस रिकर्व में रजत पदक अपने नाम किया था. तीरंदाजी कॉन्टिनेंटल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में उन्होंने पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया था.
    भारतीय तीरंदाज (ANI PHOTOS)
  4. प्रीति साई पवार : इंडियन बॉक्सर प्रीति साई पवार से देश को पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने की उम्मीद होगी. एशियाई खेलों में बॉक्सिंग में उन्होंने रजत पदक जीता और हांग्जो में सेमीफाइनल में प्रवेश कर पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया. अब अपने डेब्यू ओलंपिक में प्रीति धमाल मचाने को तैयार हैं.
    प्रीत पवार (ANI PHOTOS)
  5. धिनिधि देसिंघु : भारत की 14 साल की युवा स्विमर धिनिधि देसिंघु अपने डेब्यू ओलंपिक में देश को पदक दिलाना चाहेंगी. वो पेरिस ओलंपिक में खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं. स्विमिंग में उन्होंने नेशनल गेम्स और सीनियर नेशनल चैंपियनशिप कमाल का प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किए थे. अब वो पेरिस में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगी.
  6. रीतिका हुड्डा :इंडियन पहलाव रीतिका हुड्डा अपने डेब्यू ओलंपिक भारत के लिए पेरिस में खेलने वाली हैं. ऐसे में कुश्ती में देश को उनसे मेडल की आस होगी. हरियाणा की रीतिका ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में भी ब्रॉन्ज जीता और इसके साथ ही उन्होंने रियो ओलंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. अब वो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.
  7. श्रीजा अकुला : भारत की युवा टेनिस टेबल प्लेयर श्रीजा अकुला पेरिस ओलंपिक में अपना डेब्यू करने वाली हैं. उनसे टेबल टेनिस में भारत को पहला मेडल दिलाने की उम्मीद होगी. वो वर्ल्ड टेबल टेनिस टूर्नामेंट जीत हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला प्लेयर बनी थी. अब पेरिस ओलंपिक में भी वो देश को मेडल दिला सकती हैं.
  8. अंतिम पंघाल : भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल से उनके डेब्यू ओलंपिक में देश को पदक जीतने की उम्मीद है. पंघाल ने कुश्ती में दो बार अंडर-20 विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही वो एशियाई खेलों, एशियाई चैंपियनशिप और सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेडल जीत चुकी हैं.
  9. राज कुमार पाल : भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर राज कुमार पाल ओलंपिक में भारत की ओर से अपना डेब्यू कर रहे हैं. उनसे उम्मीद होगी कि वो अपने धमाकेदार खेल से भारतीय हॉकी टीम को गोल्ड मेडल दिलाने में मदद करें. उन्होंने 2022 में जकार्ता और एशिया कप और 2021 में बॉन्ज मेडल दिलाने में टीम को मदद की थी. अब वो पेरिस में अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
  10. तुलिका मान : भारत की महिला जुडो प्लेयर तुलिका मान पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना ओलंपिक डेब्यू करने वाली हैं. इस बार उनसे मेडल जीतने की उम्मीद देश को होगी. 25 वर्षीय तूलिका मान के पास जूडो में भारत को पहला मेडल दिलाने का मौका होगा.
    तुलिका मान (ANI PHOTOS)
ये खबर भी पढ़ें :जानिए ओलंपिक मशाल रिले का इतिहास, हर संस्करण के मशाल वाहकों की देखें लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details