वडोदरा (गुजरात) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां खेले गए दूसरे वनडे में 115 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया. इस मैच में कई रिकॉर्ड भी टूटे, जिसमें भारत ने अपना संयुक्त रूप से सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाया. साथ ही, यह भारत की महिलाओं और वेस्टइंडीज की महिलाओं के बीच सबसे बड़ा मैच स्कोर भी था.
भारत ने बनाया (358/5) का स्कोर
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनकी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही इस फैसले को सही साबित किया. स्मृति मंधाना (53) और प्रतीक रावल (76) की सलामी जोड़ी ने 110 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. मंधाना अर्धशतक बनाने के तुरंत बाद आउट हो गईं, लेकिन हरलीन देओल नंबर 3 पर क्रीज पर आईं और इसके बाद सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने 103 गेंदों में 115 रनों की पारी खेलकर अपना मेडन अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने निचले क्रम में अर्धशतक बनाया.
भारत ने स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 358 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जो वनडे क्रिकेट में उनका संयुक्त रूप से सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले, टीम ने 7 साल पहले आयरलैंड के खिलाफ मैच में (358/2) का स्कोर बनाया था. हरलीन देओल ने मैच में अपना पहला वनडे शतक बनाया और टीम को विशाल स्कोर बनाने में मदद की. अपनी इस शानदार शतकीय पारी के लिए हरलीन देओर को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.