दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ZIM: नितीश रेड्डी की जगह शिवम दुबे टीम में शामिल, जनिए किस वजह से हुए बाहर - IND vs ZIM

IND vs ZIM: ऑलराउंडर शिवम दुबे को चोटिल नीतीश रेड्डी की जगह आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने 26 जून को मीडिया बयान के जरिए इसकी घोषणा की है. पढ़िए पूरी खबर..

Shivam Dube
शिवम दुबे (ians photos)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 26, 2024, 9:18 PM IST

नई दिल्ली: अजीत अगरकर की अगुआई वाली पुरुष चयन समिति ने चोटिल नीतीश रेड्डी की जगह ऑलराउंडर शिवम दुबे को आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि, 'बीसीसीआई की मेडिकल टीम नीतीश रेड्डी की प्रगति पर नज़र रख रही है'. शिवम दुबे बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज हैं. उन्होंने एक वनडे और 27 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने नौ और 289 रन बनाए हैं.

नीतीश की जगह दुबे टीम में शामिल
शिवम दुबे ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8 विकेट भी लिए हैं. 31 वर्षीय यह खिलाड़ी घरेलू सर्किट में मुंबई के लिए खेलता है और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शॉट्स की रेंज के लिए जाना जाता है. शिवम दुबे उस भारतीय टीम का हिस्सा हैं जो वर्तमान में टी20 विश्व कप 2024 में खेल रही है. भारत 6 जुलाई, 2024 से हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा.

इन खिलाड़ियों के बगैर खेलेगी टीम इंडिया
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सहित सभी सीनियर खिलाड़ियों को दौरे के लिए आराम दिया है. इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान युवा शुभमन गिल संभालेंगे. इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है जो अपना डेब्यू टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

भारत की अपडेटेड टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे.

ये खबर भी पढ़ें :इन 5 युवा खिलाड़ियों को मिला आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन का तोहफा, टीम इंडिया में पहली बार हुई एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details