दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के आगे वनडे में फिसड्डी हैं अंग्रेज, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स उड़ा देंगे आपको होश - INDIA VS ENGLAND ODI HEAD TO HEAD

भारत और इंग्लैंड में होने वाले वनडे सीरीज से पहले हम आपको दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं.

India vs England Head to Head in ODI
रोहित शर्मा और जोस बटलर (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 4, 2025, 4:11 PM IST

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड को हराकर अपने आंकड़े और मजबूत करना चाहेगी.

भारत या इंग्लैंड किसका पलड़ा भारी?
भारत और इंग्लैंड के बीच अगर अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट की बात करें तो, टीम इंडिया का पलड़ा इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर काफी ज्यादा भारी है. इस तीनों मैच की वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम अपने आंकड़ों को और ज्यादा बेहतर करना चाहेगी लेकिन उससे पहले आज हम आपको इन दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं.

भारत-इंग्लैंड वनडे हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 107 वनडे मैचों खेले गए हैं. भारत ने 107 में से भारत ने 58 मैचों में जीत हासिल की है. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम को 44 मैचों में जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच 3 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए और 2 मैच बराबरी पर समाप्त हुए हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच भारत में खेले गए वनडे मैचों की बात करें तो, अब तक 52 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया ने इस दौरान 34 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 17 मैचों में ही जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक हिस्ट्री में सिर्फ 1 मैच टाई हुआ है.

भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले 3 वनडे मैच

  1. पहला वनडे - 6 फरवरी (नागपुर)
  2. दूसरा वनडे - 9 फरवरी (कटक)
  3. तीसरा वनडे - 12 फरवरी (अहमदाबाद)

भारत और इंग्लैंड का वनडे स्क्वाड

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा.

इंग्लैंड :जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्से, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, रेहान अहमद,जो रूट, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ और मार्क वुड.

ये खबर भी पढ़ें :शमी इस भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ रचेंगे इतिहास, इंग्लैंड सीरीज में हासिल करेंगे ये बड़ी उपलब्धि

ABOUT THE AUTHOR

...view details