नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड को हराकर अपने आंकड़े और मजबूत करना चाहेगी.
भारत या इंग्लैंड किसका पलड़ा भारी?
भारत और इंग्लैंड के बीच अगर अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट की बात करें तो, टीम इंडिया का पलड़ा इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर काफी ज्यादा भारी है. इस तीनों मैच की वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम अपने आंकड़ों को और ज्यादा बेहतर करना चाहेगी लेकिन उससे पहले आज हम आपको इन दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं.
भारत-इंग्लैंड वनडे हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 107 वनडे मैचों खेले गए हैं. भारत ने 107 में से भारत ने 58 मैचों में जीत हासिल की है. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम को 44 मैचों में जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच 3 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए और 2 मैच बराबरी पर समाप्त हुए हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच भारत में खेले गए वनडे मैचों की बात करें तो, अब तक 52 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया ने इस दौरान 34 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 17 मैचों में ही जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक हिस्ट्री में सिर्फ 1 मैच टाई हुआ है.