अफगानिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बोली बड़ी बात, जानिए क्या कहा - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
IND vs AFG: गुरुवार को अफगानिस्तान पर भारत की 47 रन की शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम ने ऐसी परिस्थितियों में यह शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान पर 47 रनों की शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों ने इन परिस्थितियों में अपने अनुभव का उपयोग करके दिखाए. इस प्रदर्शन को कप्तान ने एक शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन बताया है. सूर्यकुमार यादव के टूर्नामेंट के दूसरे अर्धशतक की मदद से मेन इन ब्लू ने अफगानिस्तान के खिलाफ 181 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अर्शदीप सिंह के साथ गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई की और राशिद खान की टीम को 134 रनों पर समेटते हुए 47 रनों की आरामदायक जीत हासिल कर ली.
इस मैच के बाद प्रेजेंटेशन में बोलते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'पिछले दो सालों से हम यहां टी20 खेल रहे हैं, इसलिए हम परिस्थितियों को समझते हैं और उसी के अनुसार योजना बनाते हैं. हमने अच्छी तरह से प्लान फॉलो किया और 180 रन बनाए, जो बल्लेबाजों का शानदार प्रयास था. हमारे पास बेहतरीन गेंदबाज थे जिन्होंने इसका बेहतरीन तरीके से बचाव किया'.
रोहित ने आगे कहा, 'हर कोई मैदान पर आया और अपना काम किया, यह महत्वपूर्ण है और हम इस पर आगे भी विचार करते रहेंगे. स्काई (सूर्यकुमार यादव) और हार्दिक (पांड्या) की साझेदारी उस समय महत्वपूर्ण थी, हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो गहराई से बल्लेबाजी कर सके'. भारत का स्कोर 90/4 था, जब उपकप्तान हार्दिक पांड्या सूर्यकुमार यादव के साथ क्रीज पर आए. इन दोनों बल्लेबाजों ने 37 गेंदों पर 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. सूर्या ने 53 और हार्दिक ने 32 रन बनाए.
भारतीय कप्तान ने कहा, 'हम बुमराह की क्लास और वह क्या कर सकते हैं, यह जानते हैं. हमारे लिए परिस्थितियों की परवाह किए बिना उनका समझदारी से इस्तेमाल करना महत्वपूर्ण है. वह जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं और वह सालों से ऐसा करते आ रहे हैं'. बुमराह ने 4-1-7-3 के शानदार आंकड़े के साथ वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने भारत को शुरुआती सफलता दिलाई और फिर अपने तीसरे ओवर में अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी को आउट किया. अगानिस्ता के सलामी बल्लेबाज गुरबाज और जजई को बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई.
रोहित ने कहा, 'हमें परिस्थितियों, प्रतिद्वंद्वी का आकलन करना होगा और उसके आधार पर हम जरूरत पड़ने पर बदलाव करने के लिए तैयार हैं. मुझे लगा कि यहां तीन स्पिनर अच्छे रहे, अगर अगली बार यह तेज गेंदबाजों के अनुकूल रहा तो हम तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे'. रोहित शर्मा ने लाइन-अप में तीन स्पिनरों को शामिल किया. स्पिनरों ने 10 ओवर में चार विकेट लेकर अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया. कुलदीप यादव ने दो जबकि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लेकर अफगानिस्तान के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया.
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद ने कहा कि, 'हमें लगा कि हम 170-180 रन का पीछा कर सकते हैं. बड़ी टीमों के खिलाफ हमें सोचना चाहिए कि हमें ऐसे स्कोर का पीछा करना होगा. शरीर अच्छा महसूस कर रहा है। आईपीएल में मुझे थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। मैं अब लगातार क्षेत्रों में हिट कर रहा हूं। हमने जहां भी खेला, हमने उसका आनंद लिया। हम कभी-कभी अपने कौशल को भूल जाते हैं। अगर परिस्थितियां अनुकूल होंगी, तो हम इसका उपयोग करने की कोशिश करेंगे' बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले पीठ की सर्जरी करवाने वाले राशिद खान अफगानिस्तान के लिए 26 रन देकर 3 विकेट लेने वाले गेंदाबाज थे.