नई दिल्ली :आईपीएल 2024 के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में किन 15 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी और बीसीसीआई कब तक भारतीय टीम का ऐलान करेगा. आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 1 मई तय की है. अभी तक सिर्फ न्यूजीलैंड ने अपने स्कवाड का ऐलान किया है. भारतीय टीम किस दिन घोषित होगी और टूर्नामेंट के लिए कब रवाना होगी जैसे सवालों को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
1 मई को होगा टीम इंडिया का ऐलान
सूत्रों के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (बीसीसीआई) संभवत: 1 मई को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है. आईसीसी ने 1 मई ही टीम घोषित करने की डेडलाइन तय की हुई है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर आईपीएल मैचों पर नजर बनाए हुए हैं. हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच नई दिल्ली में खेले गए आईपीएल मैच में अगरकर स्टेडियम में मौजूद थे और खिलाड़ियों के खेल पर बारीकी से नजर गड़ाए हुए थे. सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई 1 मई को मुंबई में मीटिंग कर टीम अनाउंस करेगा.