नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए हरारे में खेले गए तीसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 23 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. इस मैच में भारत के कप्तान शुमभन गिल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय बल्लेबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बना दिए. इसके बाद गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे की टीम को 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रनों पर रोककर टीम को 23 रनों से जीत दिला दी.
भारतीय बल्लेबाजों ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
भारत के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन कप्तान शुभमन गिल ने बनाए. उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस मैच में गिल के बल्ले से 49 गेंदों में 7 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 66 रन निकले. तो वहीं पारी की शुरुआत से ही आक्रमक रुख इख्तियार करने वाले यशस्वी जायसवाल ने 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 36 रनों की पारी खेली. चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रुतुराज गायकवाड ने भी कमाल का खेल दिखाया और 28 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 49 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 10, संजू सैमसन ने 12 और रिंकू सिंह ने 1 रन बनाया. जिम्बाब्वे को सिकंदर रजा और ब्लेसिंग मुजारबानी ने 2-2 विकेट दिलाए.