नई दिल्ली:मोहम्मद अमान की अगुआई वाली इंडिया अंडर 19 टीम ने बुधवार यानी 4 दिसंबर 2024 को शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 138 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 10 विकेट से हरा दिया. भारत ने बिना कोई विकेट खोए 138 रनों के लक्ष्य को मात्र 16.1 ओवर में हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ भारत तीन मैचों में दो जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर आ गया है और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया है. इस जीत में भारत के लिए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा, पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 1 रन बनाने के बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी लेकिन अब उन्होंने अपने बल्ले का जलवा दिखा दिया है.
इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे दोनों ने नाबाद अर्धशतक बनाए, जिससे भारत को जीत मिली. हाल ही में हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. सूर्यवंशी ने 46 गेंदों पर 76 रनों की तेज पारी खेली. उन्होंने 165.21 की स्ट्राइक रेट हासिल करते हुए 6 छक्के और 3 चौके लगाए.
इस बीच उनके पार्टनर आयुष म्हात्रे ने 51 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे, जिससे उनका स्ट्राइक रेट 131.37 रहा. इससे पहले यूएई के कप्तान अयान अफजल खान ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका फैसला उल्टा पड़ गया क्योंकि मेजबान टीम 44 ओवर में 137 रन ही बना सकी और ढेर हो गई.
भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज युधाजीत गुहा ने अपने सात ओवरों में केवल 15 रन देकर तीन विकेट लिए और चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने दो-दो विकेट लिए. यूएई के लिए मुहम्मद रेयान ने 48 गेंदों पर 35 रन बनाकर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे और सलामी बल्लेबाज अक्षत राय ने 52 गेंदों पर 26 रन बनाए. भारत की अंडर-19 टीम अब ग्रुप बी में टॉप पर चल रही श्रीलंका से भिड़ेगी. यह मुकाबला शुक्रवार, 6 दिसंबर को होना है.