दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डेब्यू मैच में फ्लॉप हुए अभिषेक, रियान और जुरेल, जिम्बाब्वे के सामने टेके घुटने - IND VS ZIM 1st T20 - IND VS ZIM 1ST T20

IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में भारत के लिए डेब्यू करने वाले तीन खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं और टीम के लिए मुश्किल वक्त में रन भी नहीं बना पाए. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 6, 2024, 7:29 PM IST

नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारत ने जिम्बाब्वे की टीम को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रनों पर रोक दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया अब तक 13 ओवर में 71 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी है. इस मैच में भारत के लिए तीन खिलाड़ियों ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और इस मैच में ये तीनों खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए.

डेब्यू पर शून्य पर आउट हुए अभिषेक शर्मा
भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रियान पराग और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपना डेब्या किया था. जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में अभिषेक शर्मा और रियान पराग और ध्रुव जुरेल पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. विरोधी टीम से मिले 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने के लिए आए. इस दौरान अभिषेक ने 4 गेंदों का समाना किया और वो बिना खाता खोले (0) पवेलियन लौट गए. ब्रायन बेनेट ने उन्हें मसाकाद्जा के हाथों कैच आउट कराया.

डेब्यू पर नहीं चला रियान पराग का बल्लेबाज
इसके बाद भारत के लिए डेब्यू कर रहे रियान पराग भी फ्लॉप साबित हुए और टीम को मुश्किल वक्त में छोड़कर पवेलियन लौट गए. रियान पराग नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने इस दौरान 3 गेंदों का सामना किया और वो 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पराग टेंडाई चतारा की गेंद पर ब्रैंडन मावुता के हाथों कैच आउट हुए.

ध्रुव जुरेल भी हुए डेब्यू पर फ्लॉप
भारत के लिए डेब्यू करने वाले तीसरे खिलाड़ी ध्रुव जुरेल भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम मुश्किल वक्त में छोड़कर पवेलियन लौट गए. ध्रुव अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू पर 14 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान ध्रुव के बल्ले से एक चौका निकला. उन्हें ल्यूक जोंगवे ने अपनी गेंद पर वेस्ली मधेवेरे के हाथों कवर्स पर कैच आउट करा दिया.

भारत और जिम्बाब्वे की प्लेइंग - 11

भारत :शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद.

जिम्बाब्वे : वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा

ये खबर भी पढ़ें :अभिषेक, रियान और जुरेल का दौर शुरू, जिम्बाब्वे के खिलाफ किया T20I डेब्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details