नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारत ने जिम्बाब्वे की टीम को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रनों पर रोक दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया अब तक 13 ओवर में 71 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी है. इस मैच में भारत के लिए तीन खिलाड़ियों ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और इस मैच में ये तीनों खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए.
डेब्यू पर शून्य पर आउट हुए अभिषेक शर्मा
भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रियान पराग और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपना डेब्या किया था. जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में अभिषेक शर्मा और रियान पराग और ध्रुव जुरेल पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. विरोधी टीम से मिले 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने के लिए आए. इस दौरान अभिषेक ने 4 गेंदों का समाना किया और वो बिना खाता खोले (0) पवेलियन लौट गए. ब्रायन बेनेट ने उन्हें मसाकाद्जा के हाथों कैच आउट कराया.
डेब्यू पर नहीं चला रियान पराग का बल्लेबाज
इसके बाद भारत के लिए डेब्यू कर रहे रियान पराग भी फ्लॉप साबित हुए और टीम को मुश्किल वक्त में छोड़कर पवेलियन लौट गए. रियान पराग नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने इस दौरान 3 गेंदों का सामना किया और वो 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पराग टेंडाई चतारा की गेंद पर ब्रैंडन मावुता के हाथों कैच आउट हुए.