कोलंबो (श्रीलंका) : रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान अंशुमान गायकवाड़ की याद में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है. जिनका बुधवार को कैंसर से निधन हो गया था.
ब्लैक आर्मबैंड बांधकर खेल रही टीम इंडिया
पहले वनडे में टॉस के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'टीम इंडिया आज पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमान गायकवाड़ की याद में काली पट्टी बांधेगी, जिनका बुधवार को निधन हो गया था'.
बुधवार को हुआ था निधन
गायकवाड़ ने 1975 से 1987 तक भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे खेले और चयनकर्ता बने, साथ ही अक्टूबर 1997 से सितंबर 1999 तक टीम के मुख्य कोच भी रहे. इसके बाद बीसीसीआई के अनुरोध पर वे 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के कोच के रूप में लौटे, जहां टीम फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई. 71 वर्षीय गायकवाड़ ब्लड कैंसर से पीड़ित थे और बुधवार रात करीब 10 बजे उनका निधन हो गया.