नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने आते ही बड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है, जो साफ तौर पर भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के चयन में दिखाई दिया. दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया है. राणा को टीम इंडिया के लिए आए इस मेडन कॉल के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल नजर आया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वो अपने पिता के साथ अपनी खुशी जाहिर करते हुए देखे जा सकते हैं.
हार्षित राणा को मिला टीम इंडिया में मौका
कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में थे. उनके रहते केकेआर ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था. हर्षित राणा ने गौतम के अंडर केकेआर के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. राणा का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में शानदार रहा था. हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में 13 मैचों 9.08 की इकोनॉमी के साथ 19 विकेट हासिल किए थे. अब इसका इनाम उनको टीम इंडिया में शामिल कर दिया गया है. उनके चयन में कहीं ना कहीं गौतम गंभीर का हाथ रहा है. क्योंकि हर्षित का गौतम के साथ दिल्ली कनेक्शन भी है. इसके साथ ही कोलकाता के चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर की भी गंभीर के अंडर टीम में वापसी हो चुकी है.