नई दिल्ली: हेनरिक क्लासेन ने किंग्समीड, डरबन में भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में कोई बड़ी छाप नहीं छोड़ पाए और केवल 25 रन ही बना पाए. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस पूरे मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करना पड़ा और वे 17.5 ओवर में 141 रन पर ढेर हो गए.
क्लासेन ने इतिहास रच, बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम क्रीज पर रहने के दौरान क्लासेन ने दो चौके और एक छक्का लगाया. दाएं हाथ के बल्लेबाज द्वारा लगाए गए इस छक्के ने उन्हें वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल सहित एक कलैंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी की सूची में शामिल कर दिया है.
33 वर्षीय यह बल्लेबाज ऐसा करने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज और कुल मिलाकर चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. 53 मैचों में क्लासेन ने 2024 में 100 छक्के लगाए हैं. क्रिस गेल ने पिछले छह मौकों (2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2017) पर यह उपलब्धि हासिल की है. ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 2019 में 46 टी20 मैचों में 101 छक्के लगाए. निकोलस पूरन ने 2024 में अब तक खेले गए 68 टी20 मैचों में 165 छक्के लगाए हैं.
हेनरिक क्लासेन (IANS PHOTO)
2024 में, क्लासेन डरबन सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, टाइटन्स और सिएटल ऑर्कस के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने डरबन सुपर जायंट्स के लिए 13 टी20 मैचों में 37 छक्के, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 16 मैचों में 38 छक्के, सिएटल ऑर्कस के लिए 3 छक्के और टाइटन्स के लिए 8 छक्के लगाए हैं.
आईपीएल 2023 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए क्लासेन को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले फ्रैंचाइज़ी ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. साथ ही वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. अब बाकी के बचे तीन टी20 मैचों में वो और बड़ा कारनामा अपना नाम करना चाहेंगे.