नई दिल्ली: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 8 नवंबर से चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह होंगे. उनका साथ भारतीय तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या देते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज में इन दोनों के पास एक बड़ा कीर्तिमान रचने का मौका होगा.
अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांडया के पास दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाने वाली पिचों पर इतिहास रचने का मौका होगा. इन दोनों के पास भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने का मौका होगा. इस सीरीज में अगर ये दोनों 10 विकेट लते हैं, तो भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल के साथ संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन सकते हैं. इसके साथ ही कोई अगर इनमें से 11 विकेट चटकाता है, तो वो टीम इंडिया का टी20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला गेंदबाज बन जाएगा.
क्या अर्शदीप सिंह रच सकते हैं इतिहास
अर्शदीप सिंह अगर इस सीरीज में 11 विकेट अपने नाम करते हैं, तो वो भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे कम मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे. जबकि उनके पास भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने का भी मौका होगा. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैचों में कुल 90 विकेट लिए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह के नाम 70 मैचों में 89 विकेट हैं. इन दोनों के बाद अर्शदीप सिंह 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 87 विकेट लेकर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज और चौथे ओवरऑल गेंदबाज बने हुए हैं.