नई दिल्ली:भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1 रन बनाते ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अब वह दुनिया के सबसे तेज और भारत के सबसे तेज तीसरे 9000 वनडे रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन पूरे किए
इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बाद ऐसा करने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बन गए. उन्होंने दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह खास उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने 181 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की और सचिन तेंदुलकर (197) और सौरव गांगुली (231) को पीछे छोड़ दिया. क्रिस गेल (246) और एडम गिलक्रिस्ट ने क्रमशः 246 और 253 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.