दुबई : भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 241 रन बनाए हैं. भारत को पाकिस्तान पर जीत के लिए 242 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा. इस मैच में भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट हासिल किए.
अक्षर के बेहतरीन थ्रो से इमाम का काम तमाम
पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत बाबर आजम और इमाम उल हक ने की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 41 रन जोड़े. भारत को पहली सफलता हार्दिक पांड्या ने दिलाई, जब उन्होंने बाबर को 23 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया. इसके बाद कुलदीप यादव की गेंद पर रन चुराने के चक्कर में इमाम 10 रन के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल के डायरेक्ट हिट थ्रो पर रन आउट हो गए.
शकील और रिजवान ने की शतकीय साझेदारी
इसके बाद सऊद शकील और पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 144 गेंदों में 104 रनों की साझेदारी की. रिजवान 46 रनों के निजी स्कोर पर अक्षर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद सऊद शकील 62 रन बनाकर हार्दिक की बॉल पर अक्षर के हाथों कैच आउट हुए.