दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत को पाकिस्तान से जीत के लिए मिला 242 रनों का लक्ष्य, कुलदीप यादव ने झटके 3 विकेट - IND VS PAK

पाकिस्तान नें भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में 241 रनों का स्कोर बनाया है. कुलदीप यादव ने 3 विकेट हासिल किए.

IND vs PAK Innings Report
भारत बनाम पाकिस्तान (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 23, 2025, 6:25 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 7:13 PM IST

दुबई : भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 241 रन बनाए हैं. भारत को पाकिस्तान पर जीत के लिए 242 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा. इस मैच में भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट हासिल किए.

अक्षर के बेहतरीन थ्रो से इमाम का काम तमाम
पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत बाबर आजम और इमाम उल हक ने की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 41 रन जोड़े. भारत को पहली सफलता हार्दिक पांड्या ने दिलाई, जब उन्होंने बाबर को 23 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया. इसके बाद कुलदीप यादव की गेंद पर रन चुराने के चक्कर में इमाम 10 रन के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल के डायरेक्ट हिट थ्रो पर रन आउट हो गए.

शकील और रिजवान ने की शतकीय साझेदारी
इसके बाद सऊद शकील और पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 144 गेंदों में 104 रनों की साझेदारी की. रिजवान 46 रनों के निजी स्कोर पर अक्षर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद सऊद शकील 62 रन बनाकर हार्दिक की बॉल पर अक्षर के हाथों कैच आउट हुए.

कुलदीप यादव ने चटकाए 3 विकेट
इसके बाद पाकिस्तान ने एक के बाद एक कई विकेट गुच्छों में गंवाए. तैय्यब ताहिर (4), सलमान आगा (19), शाहीन अफरीदी (0), के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. कुलदीप यादव ने लगातार दो बॉल में सलमान आगा और शाहीन अफरीदी को आउट किया. इसके बाद खुशदिल शाह ने निचले क्रम में पाकिस्तान के लिए किफायती पारी खेली.

खुशदिल शाह ने खेली शानादार पारी
खुशदिल शाह ने नशीम शाह के साथ मिलकर पाकिस्तान का स्कोर 220 के पार पहुंचाया. नशीम शाह 14 रन बनाकर कुलदीप यादव की बॉल पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे. इसके बाद हारिस रऊफ 8 रन बनाकर रन अक्षर के थ्रो पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए. पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह 38 और अबरार अहमद 0 रन बनाया. इसके साथ ही पाकिस्तान 49.4 ओवर में 241 पर ढेर हो गई.

भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 8 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इन दोनों के अलावा टीम के लिए अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और हर्षित राणा ने 1-1 विकेट हासिल किया. इस मैच में मोहम्मद शमी को कोई भी विकेट नहीं मिला.

ये खबर भी पढ़ें :IND vs PAK: बाबर आजम ने रचा इतिहास, इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में मारी एंट्री
Last Updated : Feb 23, 2025, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details