दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहा है. मैच में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, क्योंकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में पांच वाइड फेंककर अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया.
शमी ने बुमराह को पीछे छोड़ा
शमी ने छह गेंदों का ओवर पूरा करने के लिए 11 गेंदें लीं और इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भारतीय द्वारा फेंके गए सबसे लंबे ओवर के मामले में जसप्रीत बुमराह के नौ गेंदों के ओवर को पीछे छोड़ दिया. बुमराह ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नौ गेंदों का ओवर भी फेंका था. जिसमें भारत 180 रनों से हार गया था और अपना दूसरा टूर्नामेंट खिताब जीतने से चूक गया था.
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ओवर फेंकने वाला गेंदबाज
शमी द्वारा फेंकी गई पांच वाइड चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ओवर में किसी भी गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे ज्यादा गेंदें थीं. हालांकि, जिम्बाब्वे के तिनशे पन्यांगरा ने टूर्नामेंट में एक ओवर में सबसे ज्यादा वाइड (सात) फेंकने का रिकॉर्ड बनाया है.
मोहम्मद शमी से पहले इरफान पठान और जहीर खान ने वनडे मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदें फेंक चुके है. इरफान पठान ने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 बॉल फेंकी थी जबकि जहीर खान ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 गेंद का ओवर किया था. अब मोहम्मद शमी ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ 11 गेंदों का ओवर फेंका है.