नई दिल्ली: झाँसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (जेडीसीए) के अध्यक्ष व उत्तर मध्य रेलवे झांसी में मंडल खेलकूद सचिव अरविंद कपूर को बोर्ड आफ कन्ट्रोल फार क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) द्वारा भारतीय टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है. वह आगामी 16 अक्टूबर से बेंगलुरु, पूना व मुम्बई में खेली जानी वाली भारत बनाम न्यूजीलैंड के तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट के मैनेजर के पद पर रहेंगे.
अरविंद कपूर अभी हाल ही कानपुर में सम्पन्न भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम के लोकल मैनेजर के तौर पर काम किया है. इसके अलावा वह कानपुर व लखनऊ में खेले गये कई अंतरराष्ट्रीय व आईपीएल मैचों में विभिन्न टीमों के ऑफिशियल तथा अन्य महत्वपूर्ण पदों पर बीसीसीआई व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) द्वारा नियुक्त किये जाते रहे है.
अरविंद कपूर इससे पहले भी बीसीसीआई द्वारा वर्ष 2023 में अहमदाबाद में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में ऑब्जर्वर, वर्ष 2017 में विशाखापट्टनम में भारत ए बनाम न्यूजीलैंड ए टीम के बीच खेली गई टेस्ट व एक दिवसीय सीरीज जिसमें राहुल द्रविड़ को भारतीय ए टीम का कोच और अरविंद कपूर टीम मैनेजर नियुक्त किये गए थे.
पूर्व में अरविंद कपूर कई वर्ष तक उत्तर प्रदेश की जूनियर व सीनियर चयन समिति के चयनकर्ता व चेयरमैन रहे. उनके कार्यकाल में चयनित कई खिलाड़ी वर्तमान में सीनियर व जूनियर भारतीय टीम तथा आईपीएल टीमों का प्रतिनिधित्व कर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के नेतृत्व को दिया श्रेय
अपनी उपलब्धियों के विषय जब अरविंद कपूर से बात की गई तो उन्होंने इसका श्रेय ईमानदारी से किए गए परिश्रम,अपने माता पिता व परिवार के आशीर्वाद व झाँसी के खेल प्रेमियों के स्नेह के साथ साथ विशेष रूप से बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को दिया.