नई दिल्ली : भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर से पुणे में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. चोटिल विलियनसन पहले टेस्ट में भी टीम की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा नहीं थे.
विलियमसन दूसरे टेस्ट से बाहर
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केन विलियमसन की सेवाएं लेने के लिए न्यूजीलैंड का इंतजार जारी है, क्योंकि स्टार बल्लेबाज दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. स्टार बल्लेबाज कमर में चोट के कारण बेंगलुरु में पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे और पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर रहेंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार सुबह घोषणा की कि केन विलियमसन सीरीज के दूसरे रेड-बॉल मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, 'केन विलियमसन भारत के खिलाफ ब्लैककैप्स के दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि वह कमर में खिंचाव से उबर रहे हैं'. बता दें कि, विलियमसन को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी. वह पूरी तरह से फिट होने के लिए न्यूजीलैंड में ही रहेंगे.