दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऋषभ पंत के सपोर्ट में उतरा अफ्रीकाई दिग्गज, विवादास्पद तरीके से आउट दिए जाने पर अंपायर को घेरा - RISHABH PANT CONTROVERSIAL OUT

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को विवादास्पद तरीके से आउट दिया गया. अब दिग्गज उनके समर्थन में उतर आया.

Rishabh Pant controversial out
ऋषभ पंत का विवादास्पद आउट (AP PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 3, 2024, 5:38 PM IST

नई दिल्ली:भारत को न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट में 25 रन से हारकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है. इस मैच में एक पल ऐसा भी आया जब ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम यह मैच जीत जाएगी. ये उम्मीद ऋषभ पंत ने जगाई थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पंत बेहद विवादास्पद तरीके से आउट हो गए. उस पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने सवाल उठाए हैं. तो वहीं कप्तान रोहित ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका जिक्र किया है.

पंत के विवादास्पद आउट पर हुआ वबाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में रनों का पीछा करते हुए ऋषभ पंत ने 57 गेंदों पर 64 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. जब पंत बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि वह भारतीय टीम को मैच जिता सकते हैं. इस मैच में उन्हें एजाज पटेल ने आउट किया. उनके आउट को विवादास्पद माना जा रहा है.

दरअसल, पंत एजाज पटेल की गेंद को डिफेंड करना चाहते थे और आगे बढ़ गए, जहां गेंद उनके पैड पर लगी और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने उसे पकड़ लिया. इस गेंद के बाद न्यूजीलैंड टीम ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने पंत को नॉट आउट दे दिया. इसके बाद कीवी कप्तान टॉम लैथम ने रिव्यू लिया. यह स्पष्ट नहीं हो सका कि गेंद पैड पर लगी या बल्ले पर. तीसरे अंपायर ने काफी देर तक गेंद की जांच की और अंत में सही निर्णय पर नहीं पहुंच सके, इसके बाद उन्होंने मैदानी अंपायर से पंत को आउट देने के लिए कह दिया.

इसके बाद थर्ड अंपायर के फैसले से पंत को आउट दे दिया गया. इसके बाद भारतीय टीम समेत सभी भारतीय फैंस हैरान रह गए. क्योंकि फैंस का मनाना था कि बल्ला पैड में लगा था गेंद नहीं. दरअस बल्ला जब पैड के पास था उस समय गेंद बल्ले के बहुत करीब से गुजरी थी. ऐसे में पंत को थर्ड अंपायर का साथ नहीं मिला. इस पर रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की है. इसके साथ पूर्व साउथ अफ्रीकाई क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भी ऋषभ पंत को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने एक तहस से पंत का साथ दिया.

ऋषभ पंत का विवादास्पद आउट (AP PHOTO)

एबी डिविलियर्स ने किया ऋषभ पंत का सपोर्ट

डिविलियर्स ने ऋषभ पंत को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि, 'विवाद! एक बार फिर थोड़ा अस्पष्ट. समस्या यह है कि जब गेंद बल्ले से ठीक उसी समय गुजरती है जब बल्लेबाज अपने पैड पर लगता है तो स्निको शोर को पकड़ लेता है. लेकिन हम कितने पक्का जानते हैं कि उसने गेंद को मारा है? मैं हमेशा इस बारे में चिंतित रहता हूं और यह एक बड़े टेस्ट मैच में एक महत्वपूर्ण क्षण पर होता है. हॉटस्पॉट कहां है?

इसके बाद डिविलियर्स ने एक और पोस्ट कर लिखा, 'सच तो यह है कि संदेह तो रहा ही होगा. तो फिर आप मैदान पर लिए गए फैसले पर ही कायम रहेंगे? जब तक कि तीसरे अंपायर ने स्पष्ट रूप से कोई अंतर न देखा हो? मुझे इतना यकीन नहीं है. और मुझे गलत मत समझिए, मेरा यहां कोई पक्षपात नहीं है, मैं बस लगातार फैसले लेने और तकनीक के अच्छे इस्तेमाल पर जोर दे रहा हूं'.

ये खबर भी पढ़ें :रिंकू सिंह ने खुलेआम किया अपने प्यार का इजहार, सोशल मीडिया तस्वीर पोस्ट कर मचाया बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details