नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार, 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा. इस टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय हैं. पंत को बैंगलोर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. ऐसे में सवाल यह है कि क्या पंत पुणे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं.
ऋषभ पंत चोट से उबरे
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ऋषभ पंत भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए ठीक हो गए हैं. उन्हें घुटने के दर्द से राहत मिली है. पंत को बेंगलुरू में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी.
चोट के बाद पंत ने हार नहीं मानी बल्कि फिर भी बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने 99 रनों की पारी भी खेली. हालांकि बल्लेबाजी करते हुए पंत को रन बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.