नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी तीनों मैचों से बाहर हो गए हैं. अब फैंस विराट को पूरी सीरीज में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. आज बीसीसीआई की और से इंग्लैंड के खिलाफ बाकी 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान किया गया. टीम इंडिया के स्क्वाड में विराट कोहली का नाम नहीं था. इससे साफ हो गया कि वो बाकी मैचों से बाहर रहेंगे.
विराट कोहली के टीम से बाहर रहने के बारे में भी बीसीसीआई ने बता दिया है. विराट के टीम से बाहर होने की रोजाना अलग-अलग अटकलें लगाईं जा रही थीं. अब उन सभी खबरों पर रोक लगाते हुए बीसीसीआई ने असली वजह बता दी है. बीसीसीआई ने टीम का ऐलान करते समय विराट कोहली को लेकर कहा कि, 'विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से बाकी सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. बोर्ड कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है'.