नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में 2 से 6 फरवरी तक खेला जाने वाला है. इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हैदराबाद में 28 रनों से हार मिली थी, जिसके बाद इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे हैं. अब टीम इंडिया ने वाइजैग में इंग्लैंड को धूल चटाने के लिए कमर कस ली है. टीम ने इस मैच से पहले बुधवार को जमकर अभ्यास किया.
इस अभ्यास सत्र में कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पर पैनी नजर रखी. कप्तान रोहित के साथ राहुल द्रविड़ अपनी टीम के सभी बल्लेबाजों से इस दौरान बातचीत भी करते हुए नजर आए. नेट्स में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने जमकर अभ्यास किया और बड़े-बड़े शॉट लगाने की कोशिश की. तो वहीं शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भी नेट्स में कड़ी मेहनत की. ये दोनों स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट पर मेहनत करते हुए नजर आए.