दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड को मात देने के लिए टीम इंडिया ने कसी कमर, इन खिलाड़ियों ने किया जमकर अभ्यास - भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच

इंडियन क्रिकेट टीम इंग्लैंड के धूल चटाने के लिए वाइजैग में कमर कस रही है. टीम में शामिल हुए नए खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया. सरफराज खान और सौरभ कुमार समेत कई खिलाड़ी टीम के साथ नजर आए.

भारतीय क्रिकेट टीम
indan cricket team

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 1, 2024, 9:31 AM IST

Updated : Feb 1, 2024, 12:17 PM IST

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में 2 से 6 फरवरी तक खेला जाने वाला है. इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हैदराबाद में 28 रनों से हार मिली थी, जिसके बाद इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे हैं. अब टीम इंडिया ने वाइजैग में इंग्लैंड को धूल चटाने के लिए कमर कस ली है. टीम ने इस मैच से पहले बुधवार को जमकर अभ्यास किया.

इस अभ्यास सत्र में कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पर पैनी नजर रखी. कप्तान रोहित के साथ राहुल द्रविड़ अपनी टीम के सभी बल्लेबाजों से इस दौरान बातचीत भी करते हुए नजर आए. नेट्स में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने जमकर अभ्यास किया और बड़े-बड़े शॉट लगाने की कोशिश की. तो वहीं शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भी नेट्स में कड़ी मेहनत की. ये दोनों स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट पर मेहनत करते हुए नजर आए.

टीम इंडिया की ओर से नेट्स में जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप और अक्षर पटेल को भी गेंदबाजी करते हुए देखा गया. मोहम्मद सिराज ने भी बल्लेबाजों को खूब गेंद डाली और रविंद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल हुए सौरभ कुमार भी गेंदबाजी करते हुए नजर आए. इस नेट्स सेशन में सरफराज खान भी नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए, जिन्हें केएल राहुल की जगह पर टीम में लिया गया है. तो वहीं विराट कोहली की जगह टीम में शामिल रजत पाटिदार ने भी नेट्स में हिस्सा लिया.

इस मैच में कप्तान रोहित और कोच राहुल अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. वो रविंद्र जडेजा की जगह पर कुलदीप यादव या सौरभ कुमार में से किसी एक को मौका दे सकते हैं. तो वहीं केएल राहुल की जगह पर रजत पाटीदार या फिर सरफराज खान में से किसी एक को खेलने का मौका मिल सकता है.

ये खबर भी पढ़ें :दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए वाइजैग पहुंची टीम इंडिया, खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत
Last Updated : Feb 1, 2024, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details