नई दिल्ली: इंग्लैंड की टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत आई है. भारतीय टीम के साथ अब इंग्लिश खिलाड़ी 25 जनवरी से लेकर 11 मार्च तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं. इस सीरीज से पहले ही एक विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल इंग्लैड क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी भारत का वीजा न मिल पाने के चलते टीम से बाहर हो गया है. इंग्लैंड के युवा स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर को भारत का वीजा नहीं मिला है. बशीर ने काफी समय तक वीजा का इतजार किया लेकिन वीजा मिलने में हुई देरी के कारण उन्हें यूके वापस लौटना पड़ गया है.
वीजा ना मिलने के चलते यूके लौटे बशीर
शोएब बशीर इंग्लैंड क्रिकेट टीम में शामिल 20 साल के स्पिन गेंदबाजी है. उन्हें भारत के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया था. भारतीय पिचों पर एक अच्छे स्पिनर की जरूरत इंग्लैंड के काफी ज्यादा थी. इंडिया की टर्निंग पिचों पर बशीर इंग्लैंड के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते थे. उन्होंने इंग्लैंड की टीम के साथ आबू धावी में भी जमकर अभ्यास किया था.
अब उनको वीजा नहीं मिल पाया तो वो भारत नहीं आए हैं और वो अब भारतीय टीम के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे. बशीर यूएई में अपने वीजा का इंतजार कई दिनों से कर रहे थे. रिपोर्ट्स की माने तो उनकी फाइल में कुछ कमियां थीं. उनकी फाइल पूरी नहीं थी जिसके चलते उन्हें वीजा नहीं मिल पाया.