अश्विन ने 500वां टेस्ट विकेट पिता को किया समर्पित, लियोन ने दिया उन्हें ये बड़ा मैसेज - अश्विन ने पूरे किए 500 टेस्ट विकेट
अश्विन ने राजकोट में जैक क्रॉली को आउट करते ही अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं. इस कीर्तिमान के बाद उन्होंने अपने पिता के बारे में एक बड़ी बात कही है. इसके साथ ही उनको नाथन लियोन ने भी बधाई दी है.
नई दिल्ली:रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं. इस बड़े कीर्तिमान को हासिल करने बाद अश्विन ने इसको अपने पिता को डेडिकेट किया है. उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, 'मैं अपने इस 500वें टेस्ट विकेट को अपने पिता को समर्पित करना चाहता हूं. वो मेरे बहुत बड़े समर्थक रहे हैं'.
कुंबले ने अश्विन को बोली बड़ी बात अश्विन और कुंबले दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब एक दूसरे से बात कर रहे थे. उस समय अनिल ने अश्विन से कहा, 'आपको 625 या 630 के आसपास ख़त्म करना चाहिए. उससे नीचे नहीं'. बता दें कि अनिल कुंबले अश्विन से पहले भारत के लिए 500 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज थे. उन्होंने 131 मैचों में 619 विकेट हासिल किए थे. अब अश्विन 98 मैचों में 500 टेस्ट विकेट पूरे कर चुके हैं.
लियोन ने दी अश्विन को बधाई अश्विन को 500 टेस्ट विकेट पूरे करने के मौके पर ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने भी बधाई दी है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, 'हाय ऐश, मैं आपको 500 टेस्ट विकेट पूरे होने पर बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं. आपकी इस जर्नी को देखना बहुत मजेदार था. आपकी स्किल्स बेहद बेहतरीन है. आपके साथ कम्पीट करना अच्छा लगा लेकिन आपको इस मुकाम के लिए बधाई'.
बता दे कि अश्विन से पहले नाथन लियोन भी अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे कर चुके हैं. वो ऐसा करने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज बन थे जबकि अश्विन 500 टेस्टे विकेट हासिल करने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज बने हैं. इसके अलावा अश्विन भारत की ओर से 500 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.
कमेंटेर्स ने अश्विन के 500 टेस्ट विकेट पर दी अपनी राय बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और वर्तमान कमेंटेटर अपनी राय देते हुए नजर आ रहे हैं. ये सभी बता रहे हैं कि अश्विन किसको और कैसे आउट कर अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे करेंगे. इस दौरान कई लोग बता रहे हैं कि अश्विन ओली पोप, बेन डकेट और जो रूट में से किस खिलाड़ी को किस तरीके से आउट करेंगे.