दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अश्विन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट लेने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज - भारत बनाम इंग्लैंड

आर. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने भारत के कई दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ ये मुकाम हासिल किया है.

Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्विन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 23, 2024, 1:44 PM IST

रांची:इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. दरअसल अश्विन अब भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड की पारी के 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू आउट कर ये मुकाम हासिल किया है.

बेयरस्टो अश्विन को स्वीप शॉट खेलने गए और बॉल उनके पैड पर जा लगी, जिसके बाद उन्हें ऑनफील्ड अंपयार ने नॉट आउट दिया लेकिन भारत ने डीआरएस लिया और इसके बाद फैसला अंपायर को बदलना पड़ गया. जॉनी बेयरस्टो की ये विकेट रविचंद्रन अश्विन की इंग्लैंड के खिलाफ 100वीं टेस्ट विकेट हैं. बता दें कि एक्टिव क्रिकेटर्स में केवल ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ही विश्व में एकमात्र ऐसे गेंदबाज जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 100 या उससे अधिक विकेट हासिल की हैं.

भारत की ओर से बीएस चंद्रशेखर 38 पारियों में 95 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं. जबकि अनिल कुंबले 36 पारियों में 92 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: बिशन सिंह बेदी और कपिल देव हैं. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में विरोधी टीम के खिलाफ 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में अश्विन ने एंट्री मार ली है. वो इस लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं.

टेस्ट में विरोधी टीम के खिलाफ 1000 रन + 100 विकेट लेने वाले क्रिकेटर

  1. जॉर्ज गिफेन बनाम इंग्लैंड
  2. मोनी नोबल बनाम इंग्लैंड
  3. विल्फ्रेड रोड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया
  4. गारफील्ड सोबर्स बनाम इंग्लैंड
  5. इयान बॉथम बनाम ऑस्ट्रेलिया
  6. स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम ऑस्ट्रेलिया
  7. आर अश्विन बनाम इंग्लैंड
ये खबर भी पढ़ें:WATCH: आकाश दीप ने टेस्ट डेब्यू पर 3 विकेट लेकर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को किया ध्वस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details