रांची:इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. दरअसल अश्विन अब भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड की पारी के 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू आउट कर ये मुकाम हासिल किया है.
बेयरस्टो अश्विन को स्वीप शॉट खेलने गए और बॉल उनके पैड पर जा लगी, जिसके बाद उन्हें ऑनफील्ड अंपयार ने नॉट आउट दिया लेकिन भारत ने डीआरएस लिया और इसके बाद फैसला अंपायर को बदलना पड़ गया. जॉनी बेयरस्टो की ये विकेट रविचंद्रन अश्विन की इंग्लैंड के खिलाफ 100वीं टेस्ट विकेट हैं. बता दें कि एक्टिव क्रिकेटर्स में केवल ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ही विश्व में एकमात्र ऐसे गेंदबाज जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 100 या उससे अधिक विकेट हासिल की हैं.