धर्मशाला: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में 5वें टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है. भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले दिन के स्कोर 30 ओवर में 1 विकेट पर 135 रनों से आगे खेलना शुरु किया. इन दोनों धमाकेादार बल्लेबाजी करते हुए अपने-अपने शतक पूरे किए और मिलकर लंच ब्रेक तक टीम का स्कोर 60 ओवर में 1 विकेट पर 264 रनों तक पहुंचा दिया है. इस समय रोहित शर्मा 102 और शुभमन गिल 101 रनों के निजी स्कोर पर क्रीज पर बने हुए हैं. इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. भारत की टीम ने इंग्लैंड पर इस समय 46 रनों की लीड हासिल कर ली है.
शुभमन गिल ने जड़ा शतक
इस मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन की शुरुआत में शुभमन गिल 26 रनों पर पल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए. उन्होंने क्रीज पर आने के बाद कुछ समय लिया और फिर अपना आक्रामक खेल दिखाना शुरू कर दिया. गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने ने 76.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 64 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान गिल के बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के भी निकले. इसके बाद गिल ने 137 गेंदों में 73.0 की स्ट्राइक रेट के साथ अपने 100 रन पूरे किए. उन्होंने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. ये गिल के टेस्ट करियर का चौथा शतक है.