दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेस्ट डेब्यू पर चमके सरफराज खान, इंग्लैंड के खिलाफ ठोका तूफानी अर्धशतक - IND vs ENG 3rd test

भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने राजकोट में कमला की बल्लेबाजी कर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस मैच में सरफराज ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया.

Sarfaraz Khan
सरफाराज खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2024, 4:25 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 4:56 PM IST

राजकोट:सरफराज खान ने राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपने बल्ले से रनों की बरसात करते हुए सभी को अपना दीवाना बना लिया है. सरफराज ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में तूफानी अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और अपने 48 गेंदों में विस्फोटक अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा लिया.

सरफराज खान ने डेब्यू पर लगाया तूफानी शतक
इस मैच में सरफराज खान ने 3 रनों के साथ खाता खोला. उन्होंने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय रन मिडविकेट की ओर शॉट खेल दौड़कर बनाए. इसके बाद उन्होंने मैदान पर चौके और छक्कों की बरसात कर दी. सरफराज ने 48 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ अपने 50 रन पूरे किए. ये उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक है जो कि उनके डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में आया है.

सरफराज खान जब 66 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के के साथ 62 रन बनाकर खेल रहे थे. तब रविंद्र जडेजा के एक गलत कॉल के चलते उन्हें मार्क वुड ने डायरेक्ट हिट थ्रो मार पवेलियन की राह दिखा दी. जडेजा की एक गलती के चलते सरफराज खान अपने डेब्यू मैच पर रन आउट हो गए. इस मैच में उनके पास शतक लगाने का भी मौका था वो अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे.

इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहले सत्र में यशस्वी जायसवाल 10, शुभमन गिल शून्य, रजत पाटीदार 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत ने पहले ही सेशन में 3 विकेट गंवा दिए. इसके बाद कप्तान रोहित ने 131 रनों की शतकीय पारी खेली. तो वहीं जडेजा ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है. वो इस समय 100 रन बनाकर खेल रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें :शिखर धवन ने वैलेंटाइन डे पर दिया बड़ा ज्ञान, शादीशुदा लोगों के आएगा बहुत काम
Last Updated : Feb 15, 2024, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details