विशाखापट्टनम: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन अर्धशतक जड़ा दिया. क्रॉली ने भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तूफानी अंदाज में अर्धशतक लगाया. उन्होंने इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 78 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों के साथ 97.43 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 76 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 56 रन चौके और छक्कों से बनाए.
जैक क्रॉली भारत के लिए खतरनाक साबित हो रहे थे कि तभी लंच के बाद शुभमन गिल ने उनका कैच छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की और भारत के सबसे कीफायती गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ताबड़तोड़ चौके लगाए. लेकिन गिल का ये कैच भारत को ज्यादा महंगा पड़ता उससे पहले अक्षर पटेल ने क्रॉली को 76 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी. उन्हें आउट करना का श्रेय श्रेयस अय्यर को भी जाता है.