दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जो रूट उंगली में चोट के चलते मैदान से हुए बाहर, जानिए कब होगी वापसी - IND vs ENG

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज जो रूट उंगली की चोट के चलते भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन मैदान से बाहर हो गए हैं. उनके मैदान पर वापसी करने के अभी तक कोई संकेत नहीं मिले हैं.

Joe Root
जो रूट

By IANS

Published : Feb 4, 2024, 1:59 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 11:07 AM IST

विशाखापत्तनम:इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज जो रूट डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को खेल के पहले सत्र के दौरान दाहिनी छोटी उंगली में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर हो गए हैं. रूट को 18वें ओवर में चोट लगी जब टॉम हार्टले की गेंद पर शुभमन गिल ने स्लिप में कैच दिया. गिल ने गेंद को सख्त हाथों से खेला लेकिन गेंद मोटा किनारा लेकर सीधे रूट की उंगली पर लगी लेकिन कैच नहीं ले सके.

इस कैच के दौरान उनकी दाहिनी छोटी उंगली में चोट लग गई और वह पहले सत्र के बाकी समय से बाहर हो गए, जिसका मतलब था कि इंग्लैंड को उनकी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी नहीं मिल सकेगी. इंग्लैंड टीम ने एक आधिकारिक अपडेट में पुष्टि की कि रूट की चोट का इलाज किया जा रहा है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह दोबारा मैदान पर कब लौटेंगे.

इंग्लैंड टीम ने कहा, 'तीसरे दिन के पहले सत्र में स्लिप कैच का प्रयास करते हुए जो रूट की दाहिनी छोटी उंगली पर बाहरी झटका लगा. इंग्लैंड की मेडिकल टीम इलाज और आइसिंग के लिए फिलहाल उन्हें मैदान से दूर रखेगी. इस स्तर पर, इस बात का कोई संकेत नहीं है कि वह मैदान पर कब लौटेंगे'.

अब तक रूट ने दूसरी पारी में केवल दो ओवर ही फेंके थे, लेकिन उंगली की चोट के कारण मैदान पर उनका समय कम हो गया. रूट ने हैदराबाद में पहले टेस्ट में 4-79 और 1-41 के आंकड़े हासिल किए थे, जिसे इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था.

ये खबर भी पढें :लगातार फ्लॉप होने के बाद आखिरकार चला गिल का बल्ला, लगाया बेहतरीन अर्धशतक
Last Updated : Feb 25, 2024, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details