दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर बनाए 67 रन, जीत से भारत 9 विकेट दूर - Yashasvi Jaiswal

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही मैच काफी रोमांचक हो गया है. भारत से जीत के लिए अब इंग्लैंड को 332 रन बनाने हैं वहीं रोहित शर्मा की टीम को 9 विकेट चटकाे हैं.

IND vs ENG
भारत बनाम इंग्लैंड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 4, 2024, 9:23 AM IST

Updated : Feb 4, 2024, 5:01 PM IST

विशाखापट्टनम:भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम दूसरा टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारतीय टीम दूसरी पारी में 255 रनों पर ऑलआउट हो गई है. इसके साथ ही इंग्लैंड को जीक के लिए 399 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 14 ओवर में 67 रन 1 विकेट खोकर बना लिए हैं. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन चाहिए जबकि भारत को जीत के लिए 9 विकेट की जरूरत है. अभी 2 दिन का खेला बाकी है. इस मैच में भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड 253 रन पहली पारी में बना पाया.

तीसरा दिन: पहला सेशन - रोहित शर्मा 13 और यशस्वी जायसवाल 15 ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत भारत की ओर से की है. भारत के लिए दिन की शुरुआत खराब रही और जेम्स एंडरसन ने पहले रोहित शर्मा को 13 और फिर यशस्वी जायसवाल को 17 रनों पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद भारत को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा वो 29 रन बनाकर आउट हो गए. रजत पाटीदार भी 9 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. भारत के लिए इस सेशन में शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया.

गिल ने 60 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 26.3 ओवर में अपने 50 रन पूरे किए. गिल ने रिहान अहमद को लगातार 2 चौके लगाकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. ये उनकी पांचवी टेस्ट हाफ सेंचुरी है. भारत टीम ने पहले सेशन के अंत तक 35 ओवर में 4 विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही भारत की इंग्लैंड पर 273 रनों की बढ़त हो चुकी है.

तीसरा दिन: दूसरा सेशन - भारत के लिए दूसरे सेशन की शुरुआत शुभमन गिल (60) और अक्षर पटेल (2) ने की. इस सेशन में गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 132 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों के साथ अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया. वो 104 रन बनाकर रिहान अहमद का शिकार बने.

गिल के बाद अक्षर पटेल भी 84 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 45 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने दूसरे सेशन के अंत होने से पहले 64 ओवर में 6 विकेट खोकर 227 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही भारत की इंग्लैंड पर बढ़त भी 370 रनों की हो गई है. इस समय भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन (1) और केएस भरत (6) क्रीज पर बने हुए हैं.

तीसरा दिन: दूसरा सेशन -भारत के लिए तीसरे सत्र की शुरुआतरविचंद्रन अश्विन और केएस भरत ने 227 रनों के स्कोर से आगे की. इंडिया ने तीसरे सत्र में केएस भरत के रूप में अपना सातवां विकेट गंवाया और वो 6 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए कुलदीप यादव शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. कुलदीप के बाद जसप्रीत बुमराह 26 गेंदों का सामना कर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

रविचंद्रन अश्विन 29 रन बनाकर रिहान अहमद का शिकार बने. इसके साथ ही टीम इंडिया 78.3 ओवर में 255 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड पर 398 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों की जरूरत है.

इंग्लैंड की दूसरी पारी - इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पारी की शुरुआत की है. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े. भारत को पहली सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई उन्होंने बेन डकेट को 28 रनों के स्कोर पर विकेट के पीछे केएस भरत के हाथों कैच आउट कराया. इंग्लैंड ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर 1 विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली 29 और रिहान अहमद 9 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

मैच का पहले 2 दिन का हाल
इस मैच में पहली पारी में भारत की और से यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक लगा चुके हैं. उन्होंने 290 गेंदों पर 19 चौके और 7 छक्कों की मदद से 209 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. जायसवाल के अलावा भारत के लिए इंग्लैंड की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने भी कमाल की गेंदबाजी की और टीम के लिए 6 विकेट हासिल किए. उन्होंने 15.5 ओवर में 2.28 की इकनोमी के साथ 45 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. इस मैच में उन्होंने अपने 150 टेस्ट विकेट भी हासिल किए थे.

भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11

भारत - रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जस्प्रीत बुमराह, मुकेश कुमार.

इंग्लैंड -जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.

ये खबर भी पढ़ें:भारत के लिए रजत पाटीदार ने किया अपना टेस्ट डेब्यू, अब इंग्लैंड के खिलाफ मचाएंगे धमाल
Last Updated : Feb 4, 2024, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details