नई दिल्ली:भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन एक बार फिर भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल फ्लॉप साबित हुए हैं. गिल एक बार फिर से बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और सस्ते में पवेलियन लौट गए. उनको एक बार फिर स्टार्ट तो मिल गया था लेकिन वो उसे बड़े स्कोर में कन्वर्ट नहीं कर पाए और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा.
शुभमन गिल हुए जमकर ट्रोल
शुभमन गिल ने इस मैच में 66 गेंदों का सामना किया और 2 चौकों के साथ 23 रन बनाकर टॉम हार्टले की गेंद पर बेन डकेत के हाथों कैच आउट हो गए. गिल के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर भूचाल सा आ गया. फैंस उन्हें लगातार टेस्ट क्रिकेट में उनके निराशाजन प्रदर्शन के लिए ट्रोल करते हुए नजर आए. कई फैंस ने उनके लिए जमकर पोस्ट किए और उन्हें खूब ट्रोल किया.