नई दिल्ली :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच कल गुरुवार से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा भी कर दी है. इंग्लैंड तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरने वाली है. बेन स्टोक की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम भारत मे सीरीज जीतकर 12 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी. इंग्लैंड की पेस बेटरी जेम्स एंडरसन को हैदराबाद टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 की अभी घोषणा नहीं हुई है. विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में रजत पाटिदार को शामिल किया जा सकता है. विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम केएस भरत के साथ उतर सकती है उन्होंने हाल ही में शतकीय पारी खेली थी. केएल राहुल विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. उनको टीम में विकेटकीपर के तौर पर नहीं एक बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है.
इंग्लैंड ने 12 साल से भारत में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इसलिए इंग्लैंड को भारत से मुश्कित चुनौती मिलने वाली है जिन तीन स्पिनरों के साथ इंग्लैंड उतरने वाली है वह अच्छे गेंदबाज है लेकिन किसी के भी पास ज्यादा अनुभव नहीं है. जोनी बेयरिस्टो, बेन स्टोक्स, जॉ रूट की बल्लेबाजी इंग्लैंड की तरफ से अहम होगी.
भारतीय टीम भी रविंद्र जडेजा, रविचंद्र अश्विन और अक्षर पटेल समेत तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. वहीं तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पर नजर रहेगी. हालांकि अभी दोनों बल्लेबाज टेस्ट में फॉर्म में नहीं है. टीम को उम्मीद है कि दोनों बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी पारी खेलेंगे.