कोलकाता (ईडन गार्डन्स) :भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 132 रन बनाए. टीम इंडिया ने जीत के लिए मिले 133 रनों के लक्ष्य को 12.5 ओवर में 43 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली. यह टीम इंडिया की अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड से खिलाफ बॉल के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है.
भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा आए. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 41 रन जोड़े. भारत को पहला झटका संजू के रूप में लगा. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने 26 रन पर पवेलियन भेज दिया. संजू ने अपनी पारी के दौरान 20 बॉलों में 130 की स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 1 छक्का लगाया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव शून्य पर जोफ्रा आर्चर की बॉल पर विकेटकीपर फिल साल्ट को कैच थमा बैठे.
अभिषेक ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी इसके बाद अभिषेक शर्मा ने अपने आक्रामक तेवर जारी रखे. उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी पूरी की. इस दौरान उन्होंने 20 बॉल में 3 चौके और 6 छक्कों अपना अर्धशतक पूरा किया. अभिषेक शर्मा ने 33 बॉल में 5 चौके और 8 छक्कों के साथ 232.35 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 79 रनों की तूफानी पारी खेली. भारत के लिए तिलक वर्मा ने 19 और हार्दिक पांड्या ने 3 रन बनाए. इसके साथ ही भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
इंग्लैंड के लिए बटलर ने बनाए सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट और बेन डकेट पारी की शुरुआत करने के लिए आए. साल्ट शून्य और डकेट 4 रन पर अर्शदीप का शिकार बने. इसके बाद वरुण ने हैरी ब्रुक को 17 और लियाम लिगिंविस्टोन शून्य पर आउट कर दिया. जैकब बेथेल 7, जेमी ओवरटन 2 और गस एटकिंसन 2 रन बनाकर आउट हो गए. जोफ्रा आर्चर ने 10, आदिल रशीद ने 8 और मार्क वुड ने 1 रन बनाया.
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. बटलर ने 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के के साथ 68 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए, इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 17, अक्षर पटेल ने 4 ओवर 22 और हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2-2 विकेट हासिल किए.
ये खबर भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह का धमाल! टी20I में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने गेंदबाज