दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: यशस्वी और हर्षित का वनडे डेब्यू, चोटिल विराट कोहली बाहर, देखें भारत की प्लेइंग-11 - IND VS ENG 1ST ODI

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं. चोटिल विराट कोहली प्लेइंग-11 से बाहर है.

Yashasvi Jaiswal and Harshit rana
यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 6, 2025, 1:28 PM IST

नागपुर : भारत और इंग्लैंड बीच यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा कर रहे वनडे डेब्यू
इंग्लैंड के खिलाफ आज पहले वनडे में भारत के दो खिलाड़ी अपने वनडे डेब्यू कर रहे हैं. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और दाएं हाथ के धाकड़ गेंदबाज हर्षित राणा आज अपना डेब्यू वनडे मैच खेलेंगे. दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

विराट कोहली प्लेइंग-11 से बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं है. टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि कल रात को कोहली को घुटने में चोट लग गई थी, इसलिए आज वह नहीं खेल रहे हैं. विराट की चोट कितनी गंभीर है इसकी अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. मैच शुरू होने से पहले विराट टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में सावधानी से चलते हुए दिखाई दिए, उन्होंने दाहिने घुटने पर पट्टी बांध रखी है.

मोहम्मद शमी प्लेइंग-11 में शामिल
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी आज इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारत की प्लेइंग-11 में शामिल है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए यह एक अच्छी खबर है. शमी ने आखिरी बार वनडे मैच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में नवंबर में खेला था. वह 1 साल से ज्यादा समये के बाद भारत के लिए विकेट लेने के लिए तैयार हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

इंग्लैंड : बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details