नागपुर : भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 14 महीने के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की, जब उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया. भारत अब इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है और शमी गेंदबाजी इकाई में भी अहम भूमिका निभाएंगे. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में, शमी, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 3 विकेट लिए थे, भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे.
शमी महारिकॉर्ड से सिर्फ 5 विकेट दूर
पहले वनडे से पहले, मोहम्मद शमी ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम करने के करीब हैं. सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने के ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए उन्हें केवल 5 विकेट की जरूरत है. स्टार्क ने 102 मैचों में 200 वनडे विकेट लिए हैं, जबकि शमी के नाम फइलहाल 101 वनडे मैचों में 195 विकेट हैं. अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ आज नागपुर में खेले जाने वाले पहले वनडे में 5 विकेट ले लेते हैं, तो वह सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की बराबरी कर लेंगे.
वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज :-
- मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) : 200 विकेट तक पहुंचने के लिए 102 मैच
- सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान) : 200 विकेट तक पहुंचने के लिए 104 मैच
- ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) : 200 विकेट तक पहुंचने के लिए 107 मैच
- ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) : 200 विकेट तक पहुंचने के लिए 112 मैच
- एलन डोनाल्ड (दक्षिण अफ्रीका) : 200 विकेट तक पहुंचने के लिए 117 मैच