दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या शिवम दुबे का कटेगा टीम से पत्ता, बांग्लादेश के खिलाफ इस धाकड़ बल्लेबाज को मिल सकता है मौका - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

IND vs BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच एंटीगुआ में आज धमाकेदार मुकाबला होने की उम्मीद है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव हो सकता है. कप्तान रोहित लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे शिवम दुबे की जगह इस विस्फोटक खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर..

शिवम दुबे
Shivam Dubey (AP PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 22, 2024, 1:22 PM IST

नई दिल्ली:आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने ग्रुप स्टेज में 3 और सुपर-8 स्टेज में 1 मैच में जीत हासिल की है. अब तक टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. अब मैन इन ब्लू बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 का अपना दूसरा मैच भारतीय समयानुसार आज रात 8 बजे खेलने वाली है. ऐसे कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं.

शिवम दुबे की प्लेइंग-11 से हो सकती है छुट्टी
दरअसल इस टूर्नामेंट में भारत के लिए शिवम दुबे बतौर फिनिशर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन उन्होंने अब तक हुए 4 मैचों में पूरी तरह निराश किया है. शिवम के बल्ले से 4 मैचों की 4 पारियों में केवल 44 रन निकले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और सिर्फ 2 छक्के आए हैं. इन आंकड़ों से दुबे के खराब प्रदर्शन का अंदाज लगाया जा सकता है. अब रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ शिवम दुबे के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं.

शिवम दुबे (AP PHOTOS)

संजू को मिल सकता है प्लेइंग-11 में मौका
संजू सैमनस ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था और 15 मैचों में 531 रन बनाए, जिसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई थी. संजू टी20 क्रिकेट में 3 नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, इसके साथ ही वो नंबर 5 पर भी भारतीय टीम के लिए विस्फोटक अंदाज में खेल सकते हैं. शिवम के प्लेइंग-11 से बाहर जाने पर टीम में हार्दिक पांड्या फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.

संजू सैमसन (IANS PHOTOS)

हार्दिक पांड्या ने इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक बल्ले से कई लंबे-लंबे छ्क्के लगाए हैं. वो अंतिम ओवर्स में बड़े बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं, जबकि संजू सैमनस टीम इंडिया को स्थिरता प्रदान करेंगे जो शिवम दुबे नहीं कर पा रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें :IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित-कोहली ने नेट्स में बहाया जमकर पसीना

ABOUT THE AUTHOR

...view details