नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 19 सिंतबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली हैं. उससे पहले शिव सेना (उद्धव गुट) के नेता आदित्य ठाकरे भारत-बांग्लादेश सीरीज का विरोध किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बीच खेल न होने की बात कही है. उन्होंने बीसीसीआई और सरकार दोनों पर निशाना साधा है.
आदित्य ठाकरे भारत-बांग्लादेश सीरीज का किया विरोध
आदित्य ठाकरे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'तो बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है. बस विदेश मंत्रालय से यह जानना चाहता हूं कि क्या बांग्लादेश में हिंदुओं को पिछले 2 महीनों में हिंसा का सामना करना पड़ा, जैसा कि कुछ मीडिया और सोशल मीडिया ने हमें बताया है? अगर हां, और हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को हिंसा का सामना करना पड़ा, तो फिर बीजेपी द्वारा संचालित भारत सरकार बीसीसीआई पर इतनी नरमी क्यों बरत रही है और दौरे की अनुमति क्यों दे रही है?'.