रोहित शर्मा के जबरा फैन ने शरीर पर गुदवाए टैटू, चेहरे और बॉडी पर लिखें हैं उनके रिकॉर्ड - Rohit sharma Crazy Fan - ROHIT SHARMA CRAZY FAN
Rohit sharma Fan Full Body Tattoo : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक डाई हार्ड फैन ऐसा भी है जिसने पूरी बॉडी पर रोहित के टैटू गुदवाए हुए हैं. उसके मुताबिक वह रोहित शर्मा को पिछले 6 साल से फोलो कर रहा है. उसकी इच्छा है कि रोहित शर्मा उससे एक बार मिल लें. पढ़ें पूरी खबर...
कानपुर : आपने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर का नाम तो जरुर सुना होगा जिस तरह से सुधीर ने अपने शरीर पर तेंदुलकर और जर्सी नंबर को लिखवाया हुआ है क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी कुछ इस कदर है कि आज भी जहां पर मैच होता है वह उसे देखने के लिए पहुंच जाते हैं.
भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भी एक ऐसा ही जबरा फैन ग्रीनपार्क के बाहर टिकट खरीदते हुए सामने आया है.
रोहित शर्मा के जबरा फैन ने शरीर पर गुदवाए टैटू (ETV Bharat)
चेन्नई में हुए भारत बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को करारी शिकस्त देते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में भारतीय टीम के फैंस और खास तौर पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के फैंस यही चाहते हैं की भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कप्तानी पारी खेलते हुए भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाए.
रोहित शर्मा का जबरा फैन (ETV Bharat)
रोहित के फैंस में भी काफी ज्यादा जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है कुछ इसी तरह का नजारा कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर भी देखने को मिला जब रोहित का एक जबरा फैन टिकट खरीदने के लिए पहुंचा इस फैन ने अपने शरीर रोहित और उनकी जर्सी का नंबर गुदवा रखा हुआ था. जो कि अब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
रोहित के इस जबरा फैन ने शरीर पर गुदवाए रिकॉर्ड अक्सर आपने देखा होगा फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए काफी ज्यादा व्याकुल नजर आते हैं. वह उनसे मिलने के लिए उनके साथ फोटो खींचने के लिए काफी ज्यादा परेशान नजर आते हैं. कई बार तो आपने खुद ही देखा होगा कि किस तरह से फैंस स्टेडियम की चार दिवारी को बांधकर अपने पसंदीदा खिलाड़ी तक पहुंच जाते हैं.
रोहित शर्मा का जबरा फैन (ETV Bharat)
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में टिकट काउंटर के बाहर रोहित का एक ऐसा जबरा फैन सामने आया जिसने अपने शरीर पर रोहित का नाम उनकी जर्सी का नंबर और इसके साथ ही उसने रोहित के रिकॉर्ड गुदवाए है. इस अनोख फैन ने अपने शरीर पर रोहित की वनडे में तीन डबल सेंचुरी से लेकर T20 में उनके चार शतक के रिकॉर्ड को भी अपनी पीठ पर गुदवाया है.
इसके अलावा रोहित ने किन देशों के खिलाफ T20 में शतक जमाया है और उस पारी में कितने रन बनाए यह भी उसने अपने पीठ पर टैटू की तरह गुदवाया हुआ है. रोहित के इस अनोखे फैन की तस्वीर और वीडियो अब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिस पर क्रिकेट फैंस अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है.
बांदा से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंच रोहित का फैन बता दे की भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा. जिसको लेकर ग्रीनपार्क स्टेडियम के बाहर टिकट बिक्री भी शुरू हो गई है. टिकट घर के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है. इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के जबरा फैन जितेंद्र कुमार भी बांदा से मैच की टिकट लेने के लिए ग्रीन पार्क पहुंचे. उन्होंने बताया कि, वह भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बहुत बड़े फैन हैं. जिस वजह से उन्होंने अपनी पीठ पर रोहित शर्मा का नाम और उनकी जर्सी नंबर समेत उनके रिकॉर्ड गुदवाए है उनकी ख्वाहिश और सपना है कि वह बस एक बार रोहित शर्मा के से मिलना चाहते हैं.