नई दिल्ली : टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच के लिए नई दिल्ली पहुंच गई है. बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से बाहर निकलते और बसों में चढ़ते हुए देखा जा सकता है.
दूसरा टी20 मैच अरुण जेटली स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 अक्टूबर को खेला जाएगा. ग्वालियर में खेले गए पहले मैच में मेजबान टीम ने मेहमान टीम को सात विकेट से हराया था. भारत अगर दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को हरा देता है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगा.
आप को यह भी बता दें कि अगर भारत यह भी मैच जीत जाता है तो यह उनकी लगातार नौवीं जीत होगी और लगातार तीसरे टी20 द्विपक्षीय सीरीज पर भारत कब्जा करने में कामयाब हो जाएगा.
पहले टी20 मैच में भारत की जीत पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए बांग्लादेश को 127 रनों पर आउट कर दिया. इसके बाद भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 49 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत हासिल कर ली. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.