नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानुपर में खेला जाने वाला हैं. ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज विराट कोहली, विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत कानपुर पहुंच चुके हैं. इन दोनों के साथ कानपुर एयरपोर्ट पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को भी देखा गया है.
विराट, पंत और गंभीर पहुंचे कानपुर
भारतीय टीम के ये दोनों खिलाड़ी कोच के साथ कानपुर पहुंच चुके हैं. ये सभी चार्टर्ड प्लेन की मदद से कानपुर पहुंचे हैं. भारतीय टीम 27 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाली हैं. भारत इस सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे चल रहा है. अब कानपुर में उसके पास सीरीज 2-0 से क्लिन स्वीप करने का मौका होगा.