कानपुर (उत्तर प्रदेश) :भारत और बांग्लादेश के बीच यहां ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बारिश के कारण दो दिनों तक खेल न होने के बाद, आखिरकार आज चौथे दिन मैच शुरू हुआ. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक हाथ से शानदार कैच लेकर साथी खिलाड़ियों के साथ पूरे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को चौंका दिया.
रोहित का एक हाथ से शानदार कैच
बांग्लादेश की पारी का 50वां ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने फेंका. इस ओवर की चौथी गेंद पर लिटन दास ने मिड ऑफ के ऊपर से गेंद निकालर बाउंड्री मारने की कोशिश की. एक बार ऐसा लगा कि गेंद निश्चित रूप से मिड-ऑफ फील्डर को पछाड़कर बाउंड्री की ओर जाएगी. लेकिन, वहां खड़े भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऊपर की ओर उछलकर एक हैरतअंगैज कैच पकड़कर लिटन की 13 रनों की पारी को समाप्त कर दिया.
इस शानदार कैच को पकड़ने के बाद रोहित को यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने क्या कर दिया है. वह लंबे समय तक उसी पॉजीशन में रहे और उसके बाद खुशी में भागने लगे. साथी खिलाड़ी यह देखर चौंक गए, फिर उनके पास आए और उन्हें घेर लिया. इस दौरान लिटन बीच में ही खड़े रहे और उसे समझ में नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है.