नई दिल्ली :भारत बनाम बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है. भारत ने बांग्लादेश के दिए हुए 128 रनों के लक्ष्य को 49 गेंद शेष रहते 11.5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने छक्के से मैच जिताते हुए सबसे ज्यादा 39 रन बनाए.
इस मैच में भारत के लिए पहली बार अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले मयंक यादव ने भी अपना पहला ओवर मेडेन फेंककर शानदार उपलब्धि हासिल की. मयंक ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय गेंदबाज बने.
संघर्ष करती हुई नजर आई बांग्लादेश भारत ने टॉस जीतकर पहले बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष करती हुई नजर आई. बांग्लादेश भारतीय गेंदबाजी के सामने निर्धारित 20 ओवर में 128 रन बना पाई. बांग्लादेश ने तेज स्कोर बनाने के चक्कर में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. बांग्लादेश की तरफ से मेहंदी हसन मीराज ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान नजमुल हसन शांतो 27 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
संजू-अभिषेक ने दिलाई खतरनाक शुरुआत बांग्लादेश के 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पहले ही ओवर से आक्रमक नजर आई. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. इस बीच तेज बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे अभिषेक शर्मा दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर 16 रन बनाकर रन आउट हो गए.
सूर्या-पांड्या का ताबड़तोड़ अंदाज उसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पवेलियन से ही सेट होकर आए. सूर्या ने एक के बाद एक शानदार 3 छक्के लगाते हुए 14 गेंदों में 29 रन की पारी खेली. वह लगातार दूसरा शॉट मारने के चक्कर में मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर जाकिर को कैच दे बैठे. इसके बाद दूसरा छोर संभाल रहे सैमसन भी 19 गेंदो में 6 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
मयंक ने मेडेन के साथ झटका एक विकेट मयंक यादव ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का पहला ही ओवर मेडेन डाला. मयंक ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट झटका. उन्होंने पारी के 8वें ओवर में महमूदुल्लाह को दूसरी ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया. इसके अलावा उन्होंने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में 149.9 किमी की रफ्तार से सबसे तेज गेंद डाली.
भारत के गेंदबाजों का प्रदर्शन भारत के गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो मयंक यादव की 1 विकेट के अलावा, वरुण चक्रवर्ति और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट झटके. हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला.