पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : भारत के खिलाफ आगामी बहु-प्रतिक्षित बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बुमराह को 'एक्स फैक्टर' बताया है तो वहीं, पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि वह बिल्ली की तरह दबे पांव आकर कमाल कर जाता है.
पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह की जमकर तारीफ
नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में बुमराह शुक्रवार, 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने टेस्ट सीरीज से पहले उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं.
स्थानीय मीडिया के अनुसार 70 के दशक में वेस्टइंडीज तेज आक्रमण के स्वर्णिम दौर के बाद पहली बार किसी तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को डराया है. बुमराह ने भारत के पिछले 2 टेस्ट दौरों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 विकेट लिए थे, जिसमें 2018 बॉक्सिंग डे टेस्ट में लिए गए 6 विकेट भी शामिल हैं.
बुमराह 'एक्स फैक्टर' है: हेड
कंगारु बल्लेबाज हेड ने कहा, 'उसका (बुमराह) का सामना करना नामुमकिन जैसा है. आपको लगता है कि आप एक कदम आगे हैं लेकिन हमेशा वह आपसे एक कदम आगे निकलता है. उन्होंने आगे कहा, 'खेल के किसी भी फॉर्मेट में वह अद्भुत है. वह 'एक्स फैक्टर' है और हर मैच में छाप छोड़ने वालों में से है. बड़े मैचों में आपको बड़े खिलाड़ी चाहिए और वह सबसे बड़ा है. वह बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बनने वाला है'.