नई दिल्ली:टीम इंडिया 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के कुछ मैचों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि रोहित अगर नहीं खलते तो उनकी जगह यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा.
भारतीय टीम में बतौर तीसरे ओपनर के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया गया है. इसके साथ ही टीम में केएल राहुल भी मौजूद है, राहुल पहले टीम इंडिया के लिए टेस्ट में पारी की शुरुआत कर चुके हैं. अब इन दोनों में से कौन पारी की शुरुआत करेगा. इसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है.
ईएसपीएन क्रिकेइन्फो की रिपोर्ट की मानें तो, केएल राहुल गुरुवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित की गैरमौजूदगी में ओपनर के लिए राहुल और ईश्वरन के बीच मुकाबला होगा. इन दोनों के बीच जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा, उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में रोहित शर्मा के न होने पर बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ मैदान पर उतारा जा सकता है.