नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ उनके घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाली हैं. इस सीरीज की शुरुआत नवंबर से होगी. इस सीरीज का अंत पांचवें टेस्ट मैच के अंत के साथ 7 जनवरी को होगा. इस सीरीज के लिए भारतीय चयकर्ताओं ने 18 सदस्ययी टीम का ऐलान किया है. इसके साथ ही 3 खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा है.
भारतीय चयनकर्ताओं ने इस सीरीज में एक बार भी बांए हाथ के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को नजरंदाज किया है. गायकवाड़ को शानदार प्रदर्शन के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला है. उन्हें मौका नहीं दिए जाने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कृष्णामाचारी श्रीकांत ने बड़ा बयान दिया है.
पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'देखिए, रुतुराज के लिए मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है. बेचारा, वह क्या करेगा? अगर वह शतक बनाता है, तो उसे टी20 टीम में वापस ले सकते हैं, लेकिन उसने दो प्रथम श्रेणी शतक बनाए फिर भी उसे मौका नहीं मिला. अब उसे आदमी को कहां जाना चाहिए'.
आपको बता दें, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रुतुराज गायकवाड़ को बैकअप ओपनर के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन फिर चयनकर्ताओं ने रुतुराज की जगह पर अभिमन्यु ईश्वरन को बतौर बैकअप ओपनर के रूप में टीम में शामिल कर लिया. ऐसे में रुतुराज को टीम में जगह नहीं मिली, जिससे उनके फैंस काफी निराश हैं.
श्रीकांत ने आगे बता करते हुए कहा, 'अभिमन्यु ईश्वरन का प्रदर्शन शानदार रहा है. मैं इस पर सवाल नहीं उठा रहा हूं, लेकिन आप रुतुराज के साथ क्या कर रहे हैं. आपकी योजना क्या है'. रुतुराज ने भारत के लिए 6 वनडे मैच में 1 अर्धशतक के साथ 115 रन बनाए हैं. वहीं 23 टी20 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 633 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया का स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.