हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम साल 2025 का पहला टेस्ट 3 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. जो की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच होगा. इस मैच को जीत कर भारतीय टीम पांच मैचों की श्रृंखला को 2-2 से बराबर करना चाहेगी.
भारत के दिग्गज बल्लेबाजों - कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली फार्म में नहीं हैं जिसकी वजह से ये खबर सामने आ रही है कि रोहित सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को पदार्पण का मौका दिया है.
पांचवें टेस्ट से एक दिन पहले, भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने जानकारी दी कि भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ में चोट के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने खुलासा किया कि वेबस्टर प्लेइंग 11 में खराब फॉर्म में चल रहे मिशेल मार्श की जगह लेंगे.
33 वर्षीय मार्श ने 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में केवल 73 रन बनाए, इसी कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया. इस अलावा उन्होंने अब तक सीरीज में केवल 33 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने केवल 3 विकेट लिए हैं.
सिडनी में IND vs AUS के हेड टू हेड
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं है. टीम इंडिया ने यहां पर कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिस में से उन्हें केवल एक में जीत और पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि सात मैच ड्रॉ रहे.
टेस्ट मैचों में IND vs AUS के हेड टू हेड
कुल मैच: 111
ऑस्ट्रेलिया ने जीता: 47
भारत ने जीता: 33
ड्रॉ: 30
टाई: 1
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत की घरेलू टेस्ट जीत: 23