नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. मेलबर्न के बाद अब टीम इंडिया अंतिम और पांचवा मैच खेलने के लिए सिडनी पहुंच चुकी है.
इससे पहले भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. इस खबर के अनुसार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का एक खतरनाक और मैन विनर खिलाड़ी सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट में राहत की सांस मिल सकती है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं.
दरअसल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पांचवें दिन वह चोट के चलते परेशानी में नजर आए. उन्होंने चोटिल होने के बाद कुछ ओवर गेंदबाजी की लेकिन वो पूरी तरह से स्वस्थ उस दौरान नजर नहीं आए. उनकी पीठ में दर्द बताया गया था. अब ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है. स्टार्क चोट के चलते सिडनी में होने वाला सीरीज का पांचवा टेस्ट मिस कर सकते हैं.
स्टार्क की चोट को लेकर ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड अपडेट दिया है उन्होंने कहा, 'उनको कुछ खास बीमारी है. वह इंजरी से जूझ रहे हैं. उनकी इंजरी कितनी गंभीर है इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है'. अगर स्टार्क की इंजरी गंभीर होती है तो उन्हें सिडनी टेस्ट मिस करना पड़ सकता है, ऐसे में यह टीम इंडिया के लिए फायदेमंद होगा. स्टार्क ने इस सीरीज के 4 मैचों की 8 पारियों में कुल 15 विकेट हासिल किए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाने वाला है. यह मैच भी भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को बराबरी पर ड्रॉ कर सकती है. इसके साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रख सकती है.